प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने इस दौरे में उन्होंने बिलासपुर AIIMS का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कुछ ही महीने पहले अभी झारखण्ड के देवघर में एक AIIMS का उद्घाटन किया था।
Elated to be in Devbhoomi Himachal Pradesh. Speaking at launch of development works in Bilaspur. https://t.co/RwjA4KcM0Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
प्रधानमंत्री इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा में भी हिस्सा ले रहे हैं। अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण के लगभग 1700 करोड़ के प्रोजेक्टों की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं।

आगामी हिमाचल चुनाव के अंतर्गत प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में सत्ता में बनी भाजपा सरकार आगामी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर सके इसके लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अभी से कमर कसनी चालू कर दी है।
हिमाचल के लिए वरदान साबित होगा बिलासपुर AIIMS
पहाड़ी और सीमावर्ती राज्य होने के कारण अभी तक हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएँ काफी कम रहीं हैं। अभी तक गंभीर रूप से बीमार रोगियों को इलाज के लिए या तो चण्डीगढ़ या फिर दिल्ली जाना पड़ता था। इससे कई बार रास्ते में ही रोगी दम तोड़ देता था।
I am glad that the AIIMS Bilaspur will be dedicated to the nation. It will ensure better healthcare facilities for people in the region.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2022
Development works worth over Rs. 3650 crore spread across various sectors will either be inaugurated or their foundation stones would be laid. pic.twitter.com/y6huiUBBte
इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में बिलासपुर में AIIMS की आधारशिला रखी थी, अब 5 साल के बाद यह AIIMS राज्य वासियों को समर्पित हो गया है। इससे लोगों के इलाज के अतिरिक्त मेडिकल की शिक्षा के लिए भी राज्य में मदद मिलेगी।
1470 करोड़ की लागत से बन के तैयार होने वाला यह AIIMS 247 एकड़ में बना हुआ है। इसके अंदर 750 बेड हैं। इस AIIMS संस्थान में हर साल 100 MBBS और 60 नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को भी पढ़ने का मौक़ा मिलेगा।
फोरलेन, फैक्ट्री और कालेज
AIIMS के उद्घाटन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से पिंजोर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-105 की आधारशिला रखी। करीब 1700 करोड़ की लागत से बनने वाला यह राजमार्ग मनाली, मंडी और बिलासपुर जैसे शहरों को अम्बाला, चंडीगढ़ आदि से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी इसके अतिरिक्त हिमाचल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक मेडिकल डिवाइस पार्क के आधारशिला और उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कुल 3,650 करोड़ के प्रोजेक्ट हिमाचल को दिए।
प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा में भी जा रहे हैं, कुल्लू का दशहरा कई मायनों में देश में मनाए जाने वाले बाकी जगह के दशहरे से अलग है। प्रधानमंत्री मोदी इस दशहरा में पहुँचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। यहाँ पर वह भव्य रथ यात्रा और स्थानीय देवी-देवताओं के दर्शन भी करेंगे।
67 साल में सात, 7 साल में दस AIIMS
भारत की आजादी के बाद उच्च चिकित्सीय सुविधाओं के लिए पहले AIIMS की स्थापना वर्ष 1956 में कई विदेशी संगठनों की मदद से की गई थी। इसके बाद अगले करीब 50 साल इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने वर्ष 2003 में 6 नए AIIMS की घोषणा लालकिले से की थी।
इसके बाद इन पर काम चालू हुआ, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में मात्र एक AIIMS घोषणा हुई थी, जो कि रायबरेली में है। 2014 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने इन संस्थानों की महत्ता को समझते हुए लगातार नए AIIMS की स्थापना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने 2014 से अब तक 15 AIIMS को मंजूरी दी है, जिसमें से यह दसवां ऐसा संस्थान है जो कि चालू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की वेबसाइट के अनुसार, बिलासपुर के उद्घाटन के साथ देश में कुल 18 AIIMS कार्यरत हो गए हैं।
इससे पहले जुलाई माह में प्रधानमंत्री ने झारखंड के देवघर में उच्च सुविधाओं वाले AIIMS का उद्घाटन किया था। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा फिलहाल भारत के अंदर ऋषिकेश, रायबरेली, पटना और मंगलगिरी जैसे शहरों में AIIMS कार्यरत हैं।