बुधवार (12 अक्टूबर, 2022) के दिन ट्विटर पर अचानक #TharkiKejriwal (ठरकी केजरीवाल) ट्रेंड होने लगा। इसकी वजह यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने निजी अकाउंट से कुछ अश्लील ट्विटर अकाउंट फ़ॉलो करते हुए पकड़े गए हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #TharkiKejriwal pic.twitter.com/Fts2bSKmkO
— ThePamphletFlash (@PamphletFLASH) October 12, 2022
हालाँकि, इस जानकारी के सार्वजनिक होते ही अरविंद केजरीवाल ने इस ‘EsMee4Keeps’ नाम के अकाउंट को अनफ़ॉलो भी कर दिया।

क़यास लगाए जा रहे हैं कि सम्भवतः यह कोई बॉट अकाउंट रहा होगा, जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक ने अपने ‘फ़ॉलोअर’ की संख्या बढ़ाने के लिए ख़रीदा हो, लेकिन बाद में जब यही अकाउंट किसी और ही ‘मिज़ाज’ में तब्दील हो गया तो अरविंद केजरीवाल इसे अनफ़ॉलो करना ही भूल गए।
अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं की सोशल मीडिया गतिविधियाँ पहले भी रही हैं संदिग्ध
ग़ौरतलब है कि इस से पहले भी अरविंद केजरीवाल अपने सोशल मीडिया की संदेहास्पद गतिविधियों के लिए ‘दी इंडियन अफ़ेयर्स’ (द पैंफलेट) द्वारा ही ‘एक्सपोज’ किए गए थे। दरअसल, अरविंद केजरीवाल एवं उन्हीं की पार्टी के कुछ सहयोगियों के फ़ेसबुक अकाउंट कतर, कनाडा एवं अमेरिका से संचालित किए जा रहे थे।
जब हमारे द्वारा इस बात को सामने रखा गया, उस वक्त भी केजरीवाल और उनके पार्टी नेताओं ने चुपके से बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने उन संदिग्ध नागिरकता वाले पेज एडमिन्स को हटा दिया गया जो बाहरी देशों से AAP के नेताओं के पेज संचालित कर रहे थे।
The Indian Affairs #MegaExclusive – That Has Grave National Security Implications For India & Indian Democracy#ArvindKejriwal #AAP #Facebook pic.twitter.com/6xJLHswAHS
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) August 17, 2022
इस प्रकरण पर पूरा विडियो आप हमारे YouTube चैनल पर भी देख सकते हैं।