राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह यानी आज 16 सितम्बर, 2022 को केरल के कोल्लम शहर से शुरु हुई। भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता कोल्लम के दुकानदारों से भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैसा वसूलते हुए नजर आ रहे हैं।
कोल्लम में कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए वसूली की निश्चित राशि प्रति दुकान 2 हजार रुपये रखी गई है। अगर इससे कम कोई दुकानदार देता है, तो उसे इसका दुष्प्रभाव भी तत्काल झेलना पड़ रहा है।
समाचार न्यूज एजेन्सी ANI के मुताबिक कोल्लम के एक सब्जी विक्रेता को भारत जोड़ो यात्रा के लिए 2000 रुपये का योगदान नहीं करने पर सब्जी दुकान मालिक को कान्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकाया है।
एक और दुकान के मालिक एस फवाज ने एएनआई के हवाले से कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह दुकान पर पहुंचा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए चँदा माँगा। मैंने 500 रुपये दिए लेकिन उन्होंने 2000 रुपये की मांग की। उन्होंने तौल मशीनों को नुकसान पहुंचाया और सब्जियां फेंक दीं।
A group of Congress workers reached the shop and asked for donations for 'Bharat Jodo Yatra'. I gave Rs 500 but they demanded Rs 2000. They damaged weighing machines, and threw away vegetables: S Fawaz, shop owner pic.twitter.com/Rmstle68DG
— ANI (@ANI) September 16, 2022
कौमुदी नामक समाचार पोर्टल के अनुसार कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनस नामक एक शख्स की कुन्नीकोड़े में सब्जी की दुकान पर उस समय हमला किया जब दुकानदार ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए 2 हजार रुपये देने से मना कर दिया। अनस का कहना है, “कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 हजार रुपये की रसीद काट दी, जबकि मैं सिर्फ 500 रुपये ही दे सकता हूं।”
बीजेपी ने कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर लिए जा रहे चंदे को जजिया टैक्स बताया। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसे गुंडा जोड़ो यात्रा करार देकर ट्वीट किया, “कांग्रेस उन आक्रांताओं की तरह है जिन्होंने जजिया टैक्स लगाया था और अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वसूली कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस गरीब सब्जी वाले से मारपीट की जो कांग्रेस की यात्रा के लिए 2 हजार चंदा नहीं दे पा रहा था। जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तब इस तरह की वसूली कर रही है और अगर सत्ता में आ गई तो सोचिए किस तरह की वसूली होगी।”
Congress, like cruel invaders who imposed Jiziya , is imposing a Bharat Jodo extortion -cong workers attacked a vegetable seller as he could not pay ₹2000 as “donation” for BJY – if this is how they extort out of power imagine what they’d do in power – Gunda Jodo not Bharat Jodo pic.twitter.com/iCkMuDEdTB
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 16, 2022